संदीपनी एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर ।मस्तूरी स्थित सांदीपनि एकेडमी में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शुक्रवार को स्पोर्ट्स मीट का आगाज किया गया जिस के मुख्य अतिथि राहुल देव शर्मा एडिशनल एसपी (ग्रामीण) बिलासपुर छत्तीसगढ़, विशेष अतिथि डॉ मनोज सिन्हा एनएसएस कोऑर्डिनेटर अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं विशेष अतिथि डॉ शंकर यादव शिक्षा विभाग के डीन और शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने अपना बहुमूल्य समय महाविद्यालय को देखकर महाविद्यालय के खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत हरीश रजक व श्रीमती अंजू नायर द्वारा खेल गतिविधियों और कार्यक्रम की जानकारी देने से शुरू हुआ बीएड विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात सांदीपनी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य देबोजित मुखर्जी के द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय का परिचय दिया गया। श्रीमती आर. सेंकाथीर सेल्वी द्वारा स्वागत हेतु मुख्य अतिथि को गुलाब का पौधा दिया तथा दोनों विशेष अतिथि डॉ मनोज सिन्हा एवं डॉ जय शंकर यादव को महाविद्यालय की खेल समिति सदस्यों द्वारा स्वागत हेतु पौधा दिया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को चार समूह में विभाजित कर मार्च पास्ट करते हुए मंच की ओर सलामी दिया गया जिसे अतिथियों ने स्वीकार किया। प्रत्येक समूह से 2 विद्यार्थियों द्वारा मशाल दौड़ करते हुए अंत में मुख्य अतिथि को मशाल दिया गया है जिससे उन्होंने अग्नि प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया।
विद्यार्थियों द्वारा भारत की संस्कृति को प्रतिनिधित्व करते हुए सुंदर सांस्कृतिक नृत्य अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया इसके पश्चात अतिथियों को उद्बोधन हेतु मंच पर आमंत्रित किया गया। जिसमें एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के लिए चलाए गए उनके निजात कार्यक्रम एवं अभियानों से अवगत कराते हुए तंबाकू व अन्य नशा मुक्ति हेतु प्रोत्साहित किया गया। वही डॉ मनोज सिन्हा ने विद्यार्थियों के जोश को देखते हुए एनएसएस की संभावनाएं व्यक्त की व भविष्य में एक यूनिट हेतु महाविद्यालय को अनुमति देने का आश्वासन दिया। विद्यार्थियों के खेलकूद के प्रति समर्पण व सांस्कृतिक कार्यक्रम से ओतप्रोत हो कर डॉ जय शंकर यादव ने महाविद्यालय की गतिविधियों की तारीफ की और भविष्य में नई ऊंचाइयों को छूने की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रत्येक समूह से विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत में ड्रिल किया गया इसके पश्चात 100 मीटर की दौड़ छात्र एवं छात्राओं साथ ही छात्रों की कबड्डी भी अतिथियों के समक्ष संपन्न कराया गया। अंत में डॉ रीता सिंह प्राचार्य शिक्षा विभाग द्वारा अतिथियों को महाविद्यालय की तरफ से धन्यवाद प्रेषित किया गया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम के संरक्षक श्री महेंद्र चौबे संचालक संदीपनी एकेडमी द्वारा किया गया। उनके निर्देशानुसार श्रीमती आर. सेंकाथीर सेल्वी आंतरिक समन्वयक एवं उप प्राचार्य नर्सिंग द्वारा सभी प्राचार्य डॉ पी. महेंद्र बर्मन नर्सिंग विभाग, प्राचार्य डॉ रीता सिंह शिक्षा विभाग, प्राचार्य श्री सुनील प्रजापति आईटीआई विभाग, प्राचार्य डॉ नीरज खरे यूजी विभाग, प्राचार्य श्री देबोजित मुखर्जी एसपीएस स्कूल व श्री संजीव साहू एसपीएस स्कूल एडमिन के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न रहा। कार्यक्रम की सफलता हेतु महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, गैर शिक्षकगण और विद्यार्थियों का संपूर्ण सहयोग रहा।