प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक के घर पहुच व्यक्त की संवेदना

समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
सिंधोरा।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय शनिवार को सायंकाल में करेमुवा स्थित मृतक सचिन राजभर के घर पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त की।
शनिवार को सायँ साढ़े 5 बजे सीधे मृतक के घर पर पहुचे उसके पिता विजय राजभर से मिलकर इकलौते बेटे के मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। विदित हो कि क्लिनिक संचालक सचिन राजभर 27 वर्ष की बाइक से सिंधोरा से घर जाते समय रास्ते मे संदिग्ध परिस्थितियों में 20 अक्टूबर को गिरने से मौत हो गई थी। उसके बाद से ही परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए पीएम रिपोर्ट की मांग कर रहे हैं।
वही प्रदेश अध्यक्ष के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार, शशिकांत मिश्रा, दीना सिंह, श्याम बाबू सिंह, राजेश साहू, राम सेनेही पांडेय, रतनलाल सेठ, रिंकू सिंह, डॉ नागेश उपाध्याय, काशीनाथ राजभर, शिवपूजन सिंह, विनय उपाध्याय समेत अनेक लोग रहे।