स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मे खेलों का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ



समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख

बिल्हा। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चकरभाठा में इस महीने के हर शनिवार को चली आ रही खेलों का आयोजन आज महीने के आखिरी शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शाला की प्राचार्या श्रीमती रीना राहा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में खेलों का भव्य आयोजन रखा गया था। खेल प्रभारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अगस्त महीने के हर शनिवार को विभिन्न खेलो कबड्डी ,खो-खो ,बैडमिंटन, रिले रेस, शतरंज ,भाला फेंक , जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ ,बोरा दौड़ इत्यादि खेलों का आयोजन हाउस वाइस किया गया ! जिसमें अरपा हाउस, इंद्रावती हाउस, महानदी हाउस ,शिवनाथ हाउस की टीमों ने भाग लिया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कबड्डी बॉयज सीनियर मैं शिवनाथ हाउस, कबड्डी गर्ल्स सीनियर अरपा हाउस, खो-खो बॉयज सीनियर में शिवनाथ, खो खो गर्ल्स जूनियर अरपा, कबड्डी जूनियर बॉयज इंद्रावती, बैडमिंटन जूनियर ब्वॉय इंद्रावती, चेस जूनियर इंद्रावती, चैस सीनियर इंद्रावती हाउस के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माध्यमिक शाला एच एम गरिमा साहनी, मोनिका वर्मा, माधुरी कश्यप, सविता राय, गार्गी सेन पात्रा, नेमा श्री गुप्ता, वीणा बजाज, शैलेश पातूर वार, नेहा पांडे मीनाक्षी शर्मा आकांक्षा मिश्रा, प्राथमिक शाला एच एम मुबशीर अहमद, मयूरिका पांडे, राजकुमारी रावलानी, रुचि द्विवेदी रिचा ताम्रकार दुष्यंत रजक माधुरी साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।