विवेकानंद सनातन संस्कृति के प्रखर प्रवक्ता एवं आर्षचिंतन परंपरा के ध्वजवाहक थे



दैनिक समाज जागरण, जिला संवाददाता अविनाश कुमार



स्थानीय संस्कृत महाविद्यालय के सभा कक्ष में जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद के तत्वाधान मेविवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में ये बातें कही गईं। डॉ सूरजपत सिंह की अध्यक्षता एवं रामजी सिंह के कुशल संचालन में आयोजित संगोष्ठी का
श्रीगणेश दीप जला एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
‘ समकालीन परिस्थितियों में विवेकानंद के दर्शन की प्रासंगिकता ‘
विषयक संगोष्ठी की शुरुआत संस्था के सचिव अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने यह कहते हुए किया कि विवेकानंद मात्र एक संन्यासी ही नहीं थे वरन वे एक समाज सुधारक, राष्ट्र निर्माता और वंचितो और दलितों के पक्ष में आवाज उठाने वाले एक कर्मयोगी थे ।अपनी बातों को रखते हुए डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि पौर्वात्य संस्कृति ,वेद, पुराण ,उपनिषद के सच्चे प्रवक्ता के रूप में इनमें निहित सारभूत तत्व से विश्व को अवगत कराया था।आज यही कारण है कि विश्व भारतीय चिंतन परंपरा को बड़े आदर -बोध से देखा करता है ।
रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांतीय पदाधिकारी श्री अजीत कुमार सिंह ने विवेकानंद को एक ऐसे महापुरुष के रूप में रेखांकित किया ,जिन्होंने देश की अस्मिता को पहचाना और उसे सुस्पष्ट करने का जीवन प्रयत्न किया।
बयोवृद्ध शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं प्रोफेसर रामाधार सिंह ने विवेकानंद को विश्व मनीषा का प्रखर प्रतिनिधि बताया और उनके मार्गों का अनुसरण करने की नसीहत दी।

ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह एवं समाजसेवी लालदेव प्रसाद , पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, प्रो दिनेश प्रसाद , संकट मोचन मंदिर शिवराज के सचिव गोकुल सिंह, रेड क्रॉस के पूर्व सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कई युगों के बाद विवेकानन्द जैसा महापुरुष धराधाम पर अवतरित होता है और देश, समाज और विश्व का हित साधन किया करता है। इसके अतिरिक्त और जिन विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किये उनमें बरीय अधिवक्ता गीता विशेषज्ञ अनिल कुमार सिंह , कवि लव कुश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह , विरेन्द्र कुमार सिंह ,सरयू यादव नेआदि प्रमुख थे । अपनी सक्रिय उपस्थिति से जिन लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया ,उनमें सतचंदी महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, जनेश्वर यादव, डॉ महेंद्र प्रसाद ,वीरेंद्र कुमार सिंह , सरपंच संघ के प्रदेश संरक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह, शिक्षक बिनोद कुमार सिंह पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह अभियंता विंग के संयोजक धीरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।अंत में सिद्धेश्वर विद्यार्थी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही संगोष्ठी संपन्न हुई।