संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार
*केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 159 बटालियन, कोबरा 205 बटालियन, हंसराज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली।*
आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच हंसराज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशप्रेम का अपना जोश दिखाया। हर घर तिरंगा के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विशाल रैली निकाली गई।
रैली की शुरुआत हंसराज पब्लिक स्कूल के प्रोफेसर कॉलोनी प्रांगण
से प्रारम्भ हुआ जिसमे सभी बच्चों के हाथों में तिरंगा था। बच्चों के साथ कोबरा के जवानों भी हाथों में तिरंगा लहरा रहे थे। रैली को एस०एस०पी हरप्रीत कौर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना की, साथ ही बच्चों के देश प्रेम व जोश को देखते हुए वो खुद भी रैली के साथ शामिल होकर यात्रा की
बच्चे रास्ते में सभी लोगो को तिरंगा हाथों में दे रहे थे तथा उनसे इसे अपने घरों में फहराने के लिए उत्साहित कर रहे
थे साथ ही पुरे रास्ते में बच्चों का वन्दे मातरम, भारत माता की
जय की आवाज गूंज रही थी जिसे गुजरने वाले अपने मोबाइल में
कैद कर रहे थे सबसे अच्छी बात यह थी की इस रैली में वर्ग
चतुर्थ से लेकर वर्ग दशम के विद्यार्थी शामिल थे।
तिरंगा रैली गांधी मैदान, रॉय काशीनाथ मोड़, सिविल लाइन, जी०बी रोड होते हुए आज़ाद पार्क पहुंचा। उस दौरान एसएसपी हरप्रीत कौर, कोबरा बटालियन के कमान्डेंट कैलाश, स्कूल के निर्देशक मनीष रुखैयार, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव मौजूद थे।
रास्ते में उपस्थित सभी लोग बच्चों के इस देशभक्ति को देखकर खुद अपनी गाड़ी रोक कर बच्चों को जाने का रास्ता दे रहे थे इसी से अंदाजा लग रहा था की देश प्रेम से बढकर कोई प्रेम नहीं होता है देश भक्ति का जोश मनुष्य की हर थकावट को ख़त्म कर देता है और उन्हें ये जोश दिलाने में कोबरा के जवानों का भी भरपूर योगदान रहा. रैली आजाद पार्क पहुँचने पर वहां शहर के निवर्तमान उप मेयर मोहन श्रीवास्तव ने सभी बच्चों तथा जवानों एवं एसएसपी हरप्रीत कौर, कमान्डेंट कैलाश, हंसराज पब्लिक स्कूल के निर्देशक मनीष रुखैयार का स्वागत किया! तत्पश्चात सभी बच्चों को संबोधित करते हुए एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा की बच्चे ही देश का भविष्य है और बच्चों का यह जोश देखकर वो खुद को रोक नहीं पाई और वो भी बच्चों के साथ पूरा रास्ता चलते हुए आई. उन्होंने कहा की बच्चों का यह जोश बरकरार रहना चाहिए और साथ ही उनके सुखद एवं सफल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इसके बाद कोबरा के कमान्डेंट श्री कैलाश ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाये दी. डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पर हर घर तिरंगा फराना है। आज हंसराज स्कूल के स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूकता का एक संदेश दिया है। इन बच्चों में देश के प्रति अलग जोश और जज्बा नजर आ रहा है। हाथों में तिरंगा लेकर रास्ते पर हर लोगों के बीच तिरंगा देना और हर घर तिरंगा फहराने की अपील करना यह अपने आप में एक मिसाल है।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के निर्देशक मनीष रुखैयार ने उपस्थित सभी गण्यमान्य व्यक्तियों को इस राष्ट्रहित में किये गए कार्य में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा की उनके विद्यालय का महत्वपूर्ण कर्तव्य है बच्चों का सर्वांगी विकास, जिसके तहत पढाई के साथ साथ देशप्रेम की भावना को भी जागृत करना होता है. इसके बाद रैली का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया