स्वास्थ बीमा योजना एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करें उ0प्र0 सरकार — राकेश शरण मिश्र*

संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। झारखंड प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं लिए भी स्वास्थ बीमा योजना लागू करने के लिए संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि झारखंड राज्य जो उत्तर प्रदेश के राज्य के कई वर्षो बाद बना और उसने अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ बीमा योजना लागू कर दिया पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के लिए यह अति आवश्यक योजना क्यों नही लागू की जा रही है ये समझ से परे है।
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में अनुरोध किया है कि  झारखंड प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में भी अधिवक्ताओं के लिए जल्द से जल्द स्वास्थ बीमा योजना एवम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की आवश्यकता है जिसकी मांग उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा पिछले कई वर्षों से की जा रही है और जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं के स्वास्थ और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply