दिल्ली समाज जागरण डेस्क
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी सचिव, प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू ने आज भारी मन से कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। तजिंदर सिंह बिट्टू ने कहा भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि “आज मुझे लगता है कि काग्रेस मुद्दे से भटक गई है, मै इस मामले मे किसी के बारे मे बोलना नही चाहता हूँ। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मै पंजाब के हित मे पंजाब के भलाई के लिए बीजेपी मे शामिल हो गया हूँ। उन्होंने बताया है कि आज पहले एआईसीसी सचिव प्रभारी हिमाचल प्रदेश के पद और कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हूँ।

बताते चले कि चुनाव के इस संकट के घड़ी मे लगातार कांग्रेस के हाथ छोड़कर बीजेपी या दूसरे पार्टी दामन थामने का दौर जारी है। इससे पहले संजय निरुपम ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। आज तजिंदर सिंह ने कहा है कि मै बहुत भावुक ही कि जिस कांग्रेस का मै 35 साल तक सेवा किया उसको ऐसे ही छोड़ना पड़ा। ऐसे ही का क्या मतलब है यह तो तजिंदर सिंह ही बता सकते है लेकिन राजनीतिक गलियारों मे तो इसका विश्लेषण सीबीआई ईडी से जोड़कर भी किया जा सकता है।
- अप्रैल से बेटियों की शादी के लिए योगी सरकार देगी ₹1 लाख ।समाज जागरण डेस्क लखनऊ। यूपी के सीएम ने प्रदेश के बेटियों के लिए फिर खोला खजाना, अब अप्रैल से बेटी विवाह के लिए एक लाख रुपये देगी योगी सरकार जो कि अब तक मात्र 25 हजार दिया जा रहा था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “बेटी एक खजाना है, और उसे…
- ड्रॉ. इच्छित भारत की ओर से आप सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँड्रॉ. इच्छित भारत की ओर से आप सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। रंग बिरंगी होली का यह त्योहार आप सभी के जीवन मे भी रंग भर दे।
- नाग प्रतिष्ठा सह रुद्राभिषेक कार्यक्रमराहुल कुमार गुप्ता , संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज। विष्णुगढ़।विष्णुगढ़ थाना परिसर स्थित शिवमंदिर में नाग प्रतिष्ठा सह रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आचार्य पुरेन्द्र एवं बंटी मिश्र ने पूरे विधि विधान से प्रतिष्ठा सह रुद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न कराया, वही सातमिल मोड़ निवासी प्रकाश कुमार साव धर्मपत्नी के संग यजमान के रूप में पूजा अर्चना करने…
- होलिका निगरानी में भ्रमण पर निकली हरहुआ पुलिस, शांतिपूर्ण ढंग से जलाने के दिये निर्देशसमाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। होलिका को शान्तिपूर्ण ढंग से जलाने के पूर्व हरहुआ पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर प्रधान,समाजसेवी जनों से मिलकर अवगत करा रही है कि अपनी उपस्थिति में होलिकादहन को सम्पादित कराएं,साथ ही रंगों की होली में अवांछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश देती दिखी।चौकी प्रभारी हरहुआ अभिषेक राय ने…
- होली में माइयां सम्मान योजना की राशि से बढ़ी रौनक।राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण। विष्णुगढ़।रंगों के त्यौहार होली को लेकर माइयां सम्मान योजना से मिली सम्मान राशि ने बाजार में रौनक बढ़ा दी।पिचकारी व रंग गुलाल की दुकान सज गई है।लोगों में होली का खुमार चढ़ने लगा है।विष्णुगढ़ के चौक चौराहों में चहल पहल बढ़ गई है।रंग बिरंगे रंग, गुलाल तरह…