टंडवा बाजार मुख्य सड़क की हालत जर्जर अधिकारी जनप्रतिनिधि उदासीन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 9 दिसम्बर 2023 नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा बाजार का मुख्य सड़क की दयनीय हालत सरकारी दावे को उल्टे साबित कर रही है। बिहार और झारखंड प्रदेश को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क रख-रखाव एवम मरम्मत के अभाव में दम तोड़ चुकी है। यह सड़क आज पूरी तरह से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुका है। इस जर्जर सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जर्जर सड़क के कारण वाहन चालक व राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। गांव और शहर के विकास के लिए सड़क की अहम भूमिका होती है। एक तरफ सरकार गांवों और शहरों में चमचमाती सड़क बनाने की बात करती है, तो वही सारे दावे जमीनी हकिकत पर फेल नजर आती है।इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से शिकायत की लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। सबसे बड़ी समस्या तो इस मार्ग पर स्थित विधालय के छात्र/छात्राओं को होती है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों छात्र छात्रा शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मनोज कुमार,अमीत कुमार,आलोक कुमार,मुमताज अली, मुन्ना सिंह, मिथलेश सिंह आदि लोगों का कहना है कि सड़क लगभग दो दशक पहले एक किलोमीटर लंबा बनाया गया था। बनने के बाद से सिर्फ एक बार पांच वर्ष पूर्व मरम्मत के नाम पर मिट्टी व पत्थर डालकर खानापूर्ति किया गया था। सड़क मरम्मत को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर प्रतिनिधियों से कहा गया परंतु किसी ने हम लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। इससे यह समस्या दिन प्रतिदिन काफी जटिल होती जा रही है।