*ठंड का कहर जारी, स्कूली बच्चों को नही मिला पोषाक।*


राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
अफसरों की लापरवाही , गर्मी में मिलेगा स्वेटर।
विष्णुगढ़। प्राप्त जानकारी के मुताबित झारखंड सरकार एवं स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो को  दिये जाने वाला निशुल्क पोषाक अब तक नही मिल पाया है, और न ही इस दिसंबर तक मिलने की आसार है जबकि  विभाग ने राशि का अवांटन सभी जिलों को भेज दिया है। विभाग की कार्य नीति  कभी सार्थक दिखा ही नहीं है।

पिछले वर्ष निम्न गुणवता वाला पोषाक वितरण का मामला विधासभा मे गुंजा था जिसकी जांच पडताल अभी भी चल ही रहा है। जांच मे लेट लतीफे को देख कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा तब जा कर विभाग हरक्कत मे आया। अब देखने वाली बात यह है, बच्चो को पोषाक ठंड में मिलता है या गर्मी में।ठंड मे बच्चे बिन स्वेटर,खाली पांव स्कूल जाने को मजबूर।