*ठंड के मद्देनज़र लायंस क्लब, लखीसराय द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित*

आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार सिंह का रहा अहम् योगदान*

*सरफ़राज़ आलम*

लखीसराय! लायंस क्लब, लखीसराय द्वारा सामाजिक सेवा के तहत आज एक विशेष कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किऊल स्टेशन के समीप झुग्गी झोपड़ियों में किया गया। यह कार्यक्रम ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने लखीसराय के  जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। वितरण के दौरान स्थानीय रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इनके सहयोग से ही वंचित लोगो तक पहुंचा जा सका है।इस अवसर पर लायंस क्लब के चार्टर मेम्बर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा, “हमारा प्रयास समाज के वंचित वर्ग को सहायता और सहारा प्रदान करना है। यह पहल हमारी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का एक छोटा सा प्रयास है।” साथ ही ये भी आश्वासन दिया की जब जब ऐसे जरूरतमंदो को किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ेगी तो लायंस क्लब हमेशा मदद हेतु तात्पर्य रहेगा।

क्लब के अध्यक्ष संजीव स्नेही ने कहा कि लायंस क्लब लखीसराय हमेशा से सामाजिक कल्याण के लिए समर्पित रहा है और आगे भी समाज सेवा के कार्य करता रहेगा।

क्लब के सचिव संजीव कुमार ने आरपीएफ अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की सेवा गतिविधियों का आयोजन जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों में रंजन कुमार स्नेही, धर्मेंद्र आर्य, प्रेमचंद कुमार, अरविंद भारती, अमित सिन्हा ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply