बड़वारा पत्रकार संघ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन,रखी कलमकार के हत्यारों को फांसी देने की मांग।

बड़वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे हुई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की निंदा करते हुए बड़वारा पत्रकार संघ ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। संघ ने हत्यारों को फांसी की सजा देने और दिवंगत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
संघ के अध्यक्ष मोहम्मद एज़ाज़ ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा, “पत्रकार समाज का आईना होता है और सच्चाई दिखाने की सजा हत्या के रूप में मिलना लोकतंत्र के लिए खतरा है।” उन्होंने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग करते हुए कहा कि यह हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। सरकार को न सिर्फ इस मामले में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए बल्कि मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता और सुरक्षा भी प्रदान करनी चाहिए।
पत्रकारों ने एकजुट होकर कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कभी डर के आगे नहीं झुकेगा और समाज की सच्चाई उजागर करता रहेगा।

इस दौरान इनकी रही उपस्थित पत्रकार रामानंद परोहा,राघवेंद्र सिंह,अबध लाल यादव,परमानंद परोहा,अजय सिंह,संदीप विश्कर्मा, मनीष सेन,सुमित पाण्डेय आदि।

Leave a Reply