विजय तिवारी
उमरिया । प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के आव्हान पर उमरिया जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान में स्वयं सेवी संस्थाएं, गणमान्य नागरिक, जन अभियान परिषद, शासकीय सेवक बढ चढकर भाग लेते हुए जल को संरक्षित रखनें का संकल्प ले रहे है ।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मानपुर व्दारा वनवेई नदी में कोलर में बोरी बंधान किया गया । उन्होने कहा कि बोरी बंधान के हो जाने पर इस पानी का उपयोग मूक पशु पक्षी कर सकेगे इसके साथ ही निस्तार आदि में इस पानी का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होने ग्रामीणों जनों का आव्हान करते हुये अपील की है कि पानी अमूल्य है , इसे व्यर्थ नही बहाएं। शासन के साथ कदम कदम से मिलाकर चलते हुए पानी की एक एक बूंद को सहेजे ।
इस अवसर पर सीएमसीएलडीपी छात्र , प्रस्फुटन समितियां, देव प्रकाश गौतम लीड संस्था जया सेवा समिति नवांकुर संस्था पिटौर , परामर्शदाता कल्याण यादव , रवि सिंह ,ठाकुर राम साहू , अन्नपूर्णा सोनी , माधुरी त्रिपाठी , देवचंद्र यादव नावँकुर संस्था बांसा , और सभी सीएम सीलडीपी छात्र और प्रस्फुटन समिति आदि लोग उपस्थित रहे।