समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी हिमांशु नागपाल ने विकास खंड हरहुआ अंतर्गत गौवंश आश्रय स्थल आयर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की किसी भी गोवंश आश्रय स्थल पर यदि कमियां मिलीं तो प्रधान एवं सचिव तो नपेंगें ही,बीडीओ पर भी होगी कार्यवाही ।
आज रविवार को आयर गौशाला पर अचानक पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी नागपाल नें गौशाला में बने भूसा घर ,अस्वस्थ पशुओं के इलाज के लिए बने जालीदार घर,बाउंड्रीवाल , चनही, गोवंश के लिए भूसा भंडारण की स्थिति, साइलेंज एवं चुनी चोकर, पानी ,बिजली की व्यवस्था , हीट वेव से बचने की स्थिति, पशुओं के चिकित्सा की स्थिति, गौआश्रय स्थल तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग की स्थिति का जायजा लिया।
पशुओं के दुर्बलता को देखकर सीडीओ ने वहां के सचिव संजय यादव को फटकार लगाते हुए उन्हें पशु आहार में भूसे की अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में साइलेज, चुनी चोकर एवं हरा चारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। गौशाला के अंदर ट्रीगार्ड सहित वृक्ष लगाने, एक अतिरिक्त शेड बनवाने, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हेतु सोलर लाइट लगवाने एवं गौशाला तक बने कच्चे मार्ग पर अतिशीघ्र खडन्जा लगवाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान श्री नागपाल ने फटकार लगाते हुए कहा कि गौशाला में कमियों के लिए केयरटेकर, सचिव, प्रधान,एडीओ पंचायत, सेक्टर प्रभारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी तथा बीडियो सभी जिम्मेदार हैं, उन्होंने कहा की किसी भी गोवंश आश्रय स्थल पर यदि कमियां मिलीं तो प्रधान एवं सचिव तो नपेंगें ही बीडीओ पर भी कार्यवाही होगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने गौशाला निरीक्षण के उपरांत बगल में स्थित आरआरसी सेंटर एवं अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। आरआरसी सेन्टर संचालन सही ढंग से न होने पर सचिव को फटकार लगाते हुए अविलंब आरआरसी सेंटर का संचालन सही ढंग से करने का निर्देश दिया। अमृत सरोवर में पानी न होने पर फटकार लगाते हुऎ राजकीय नलकूप से पानी भरवाने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी आशीष कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि सिंह यादव, सचिव संजय यादव, रोजगार सेवक सोनखर प्रसाद, केयरटेकर तेरसा देवी उपस्थित रहे।