दैनिक समाज जागरण
भागलपुर से निबराज आलम की रिपोर्ट
बिहार के ग्राम कचहरी मे सरकारी नियमो का जमकर उड रही धज्जीया ताजा मामला भागलपुर जिला से प्रकाश मे आया है जहा पीरपैती प्रखंड के पीरपैती पंचायत का मामला है यहा ग्राम कचहरी मे महिला सरपंच सबाना प्रवीण जगह उनका पति मोहम्मद यकीन सरपंच की कुर्सी पर बैठ उप सरपंच यासीर उर्फ गुड्डू अपने कूछ दलालो के साथ मिलकर ग्राम कचहरी का संचालन करते है इन सब चीजो को देख कर एक फरियादी बिफर पडा जिसके सरपंच पति एव उप सरपंच ने मिलकर फरियादी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा दोनो मिलकर सरकारी नियमो की जम कर धज्जीया उडा रहे है और नियमो को ताक पर रख ग्राम कचहरी का संचालन कर रहे है और प्रसाशन इन सब चीजो पर मौन बैठे है इस संबंध मे पीरपैती के BDO चंदन चक्रवर्ती ने बताया की मामला मेरे संज्ञान मे आया है जांच कर के दोषी पर कार्रवाई की जाएगी