रामपुर मथुरा से थानगांव व रामपुर मथुरा से गोंडा देवरिया मार्ग का हाल बदहाल

दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान

रामपुर मथुरा सीतापुर
रामपुर मथुरा से थानगांव तक की दूरी 16 किलोमीटर जिसको तय करने में दो घंटे का लगता है समय और समझ में नहीं आता कि गड्ढे में हो गई है सड़क सड़क में हो गए हैं गड्ढे और यही हाल है रामपुर मथुरा से बहादुरगंज गोंडा देवरिया मार्ग का यह दोनों सड़कें काफी जर्जर हो गई हैं इन दोनों सड़कों पर अगर किसी भी मरीज की तबीयत खराब हो और एंबुलेंस की जरूरत हो तो एंबुलेंस रास्ता खराब होने के कारण समय से नहीं पहुंचती इन दोनों सड़कों पर अच्छी-अच्छी लग्जरी गाड़ियां भी हो जाती हैं खटारा और होते रहते हैं आए दिन हादसे और चोटिल होते रहते हैं राहगीर एवं जर्जर हालत में पड़ी हुई सड़क के कारण इस रामपुर मथुरा से थानगांव तक राहगीरों के लिए टैक्सी तथा ऑटो रिक्शा के चालक भी इस रोड पर चलने से साफ मना करते हैं यही हालात रामपुर मथुरा से बहादुरगंज मार्ग का भी है बाराबंकी से बहादुरगंज तक आने वाली बसें भी रामपुर मथुरा से वापस हो जाती हैं तो राहगीर पैदल चलने को मजबूर हो जाते हैं