दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 8 संघत रोड पुन पुन नदी के समीप सजावट के गोदाम में सोमवार की रात को आग लग गई। जिसके कारण गोदाम में रखा लाखों रुपए का डेकोरेशन सजावट का सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार रात्रि करीब 10 बजे गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा। यह देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर लोगों को इकट्टठा कर लिया और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना देकर बुला लिया।आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका।गोदाम में प्लास्टिक व कपड़े का डेकोरेशन का सामान भरा हुआ था। इससे आग लगातार बढ़ती चली गई और आग इतनी विकराल हो गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। करीब 2 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।फ्लावर डेकोरेशन गोदाम के मालिक मंगल बाजार संघत रोड निवासी शिव मालाकार ने बताया कि उसने शादी विवाह की सीजन को देखते हुए लाखों रुपए का माल इकट्ठा किया हुआ था। ताकि आने वाले समय में वह अपने काम को अच्छे से कर पाए।अचानक रात्रि में गोदाम में आग लग गई। जिसके कारण उसकी गोदाम में करीब 5-6 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया। वही उन्होने बताया की लगन की बुकिंग थी सारा सामान जलकर राख हो गया। लगन में कार्य करना मुश्किल हो गया। उन्होंने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई। ताकि इस नुकसान की भरपाई हो सके।