प्रांगण सावनोत्सव का उद्घाटन श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, उदाकिशनगंज के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सहित आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

प्रांगण सावनोत्सव में बही प्रेम एवं भक्ति की थारा,देर रात तक झूमते रहे श्रोता

इस बहुआयामी कार्यक्रम में गीत, लोकगीत, लोक नृत्य, संगीत, लोक संगीत, नृत्य, भजन, मिमिक्री आदि की बेहतरीन की गई प्रस्तुति

मधेपुरा।

सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था प्रांगण रंगमंच के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के सभाभवन में सावनोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। इसमें नन्हे-नन्हे बच्चों एवं नवोदित कलाकारों के साथ ही ख्याति प्राप्त वरिष्ठ कलाकारों की भी प्रस्तुतियां हुई। इस बहुआयामी कार्यक्रम में गीत, लोकगीत, लोक नृत्य, संगीत, लोक संगीत, नृत्य, भजन, मिमिक्री आदि की बेहतरीन प्रस्तुति की गई। कोसी सहित बिहार के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों की प्रस्तुति ने सावनोत्सव में चार चांद लगा दिया। सावन गीत, बाबा भोले का भजन, नन्हे बच्चों की देशभक्ति की प्रस्तुति ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। कुल मिलाकर प्रांगण सावनोत्सव में प्रेम एवं भक्ति की बहती थारा में श्रोता एवं दर्शक देर रात तक झूमते रहे।

कार्यक्रम में लोक गायिका रेखा यादव, शिवाली, शंकर सांवरिया, आरती आनंद, शेफालिका झा, धीरेंद्र निराला, रमेश राही, काजल सहित दर्जनों कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के गीतों की प्रस्तुति कर माहौल को आनंदित कर दिया। कई डांस अकैडमी सहित कई संस्थाओं के बच्चों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन युवा उद्घोषक समीक्षा यदुवंशी ने की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व प्रांगण सावनोत्सव का उद्घाटन श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, उदाकिशनगंज के कुलपति डॉ. अशोक कुमार, टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, लायंस क्लब फेमिना की अध्यक्ष अग्रणी घोष, बीएनएमयू के विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, पूर्व उपकुलसचिव डॉ. सुधांशु शेखर, उपकुलसचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्रा, होली क्रॉस की प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी, समाजसेवी इंद्रनील घोष, ध्यानी यादव, राकेश सिंह, गौतम इन्फोटेक के अमित गौतम सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मधेपुरा जैसे छोटे शहर में प्रांगण रंगमंच के सदस्यों ने सांस्कृतिक गतिविधि को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि कोविद के समय में प्रांगण रंगमंच के सदस्य अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात लोगों की सेवा कर मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि नन्हे नन्हे बच्चों को ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ एक बेहतरीन मंच प्रदान कर उनका हौसला बढ़ा रहा है। अतिथियों ने प्रांगण रंगमंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ संजय परमार, मैनेजिंग ट्रस्टी दिलखुश कुमार सहित प्रांगण रंगमंच के सभी सदस्यों के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। प्रांगण के अधिकारियों और सदस्यों के द्वारा अतिथियों और कलाकारों को अंग वस्त्रम मोमेंटो और पौधा देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में प्रांगण रंगमंच के मुख्य संरक्षक प्रो. प्रदीप झा, संस्थापक अध्यक्ष डॉ संजय परमार, मैनेजिंग ट्रस्टी दिलखुश कुमार, सचिव अमित आनंद, कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी, आशीष सत्यार्थी, बबलू कुमार, नीरज कुमार निर्जल, गोलू कुमार, अक्षय कुमार, आकाश यदुवंशी, सूरज सिंह तोमर, किट्टू सहित अन्य सक्रिय भूमिका निभाई।