उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति आज अधिकारियों के साथ करेगी बैठक

समाज जागरण दैनिक

विश्व नाथ त्रिपाठी

दिनांक 20 अप्रैल 2025 प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति पवन कुमार सिंह सभापति, समिति के सभापतित्व में 21 अप्रैल को सड़क मार्ग से प्रातः 8 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर जनपद प्रतापगढ़ पहुंचेगी। जनपद प्रतापगढ़ में अध्ययन भ्रमण के दौरान प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक किया जाएगा। समिति द्वारा अध्ययन भ्रमण के दौरान सेवानिवृत्ति कार्मिक से संबंधित पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति, वृद्धावस्था- विधवा पेंशन के लंबित प्रकरण, विभागों में मृतक आश्रित के मामले तथा कितने मृतक आश्रित सेवायोजित किए गए, जीपीएफ के भुगतान की स्थिति आदि के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply