दोस्त ने ही किया युवक को गोली मारकर हत्या

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक दोस्त ने ही अपने करीबी मित्र की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात उस समय हुई जब तीन दोस्त मिलकर एक भोज में शामिल होने गए थे। भोज के दौरान आपसी कहासुनी ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। जानकारी के अनुसार मिथलेश कुमार अपने दो दोस्तों अंशु और चिंटू के साथ पूजा मार्केट इलाके में भोज खाने गया था। तीनों आपस में काफी समय से परिचित थे। भोज के दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि अंशु ने गुस्से में आकर मिथलेश के सीने में गोली मार दी। यह पूरी घटना अचानक हुई, जिससे मौके पर मौजूद लोग घबरा गए। गोली लगने के बाद अंशु और चिंटू ने मिथलेश को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में कुछ समय बिताने के बाद दोनों आरोपी मौके से मोबाइल बंद करके फरार हो गए। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मुख्य आरोपी अंशु पहले से ही एक कुख्यात शराब तस्कर है। कुछ महीने पहले दिघरा इलाके में उसे शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है। अंशु सिर्फ शराब की तस्करी ही नहीं करता, बल्कि वह अन्य तस्करों को भी कारोबार के लिए कर्ज देता है। यही नहीं, लोगों को ब्याज पर पैसा देना भी उसका एक अलग धंधा है। उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि अंशु और मिथलेश के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। तीन से चार दिन पहले दोनों में झगड़ा हुआ था जिसकी जानकारी भी पुलिस के पास है। ऐसे में पुरानी रंजिश भी इस हत्या का कारण हो सकती है। पुलिस ने बताया कि चिंटू की भूमिका की भी जांच की जा रही है क्योंकि वह घटनास्थल पर मौजूद था।पुलिस ने अस्पताल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है और आरोपियों की पहचान कर ली है। फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो। मिथलेश के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply