नोएडा समाज जागरण
नोएडा रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता ने शासन प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा है कि “शासन प्रशासन अतिथि देवों भव: के आड़ में गरीब वेंडर को परेशान न करे शासन प्रशासन”। उन्होंने कहा है कि अभी देश भर में G20 के आड़ में आकर शासन प्रशासन या मै कहूँ कि सरकार गरीबों के उजाड़ने में लगी है। आये दिन नगर निगम, नगर परिषद और प्राधिकरण के द्वारा गरीबों की ठेली उठा ली जाती है।
कम से कम जिन लोगों को वेंडिंग लाइसेंस दिया गया है या वेंडर माननीय न्यायालय के शरण में गए हुए उनको तो परेशान न करें। 2018 से आज तक वेंडर को व्यवस्थित नही किया जा सका है और कितने समय लगेंगे। मेरा आग्रह है कि बाहर के लोगों को बसाने के चक्कर में घर के लोगों न उजाड़ा जाय।