दैनिक समाज जागरण अनिल कुमार मिश्र प्रभारी सह ब्यूरो चीफ, मगध प्रमंडल (बिहार)
मगध (बिहार) 11 जनवरी 2023: – खेलों को बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन औरंगाबाद जिले में किया गया है जिसमें लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा और प्रखंड स्तर पर खेल का आयोजन कराया जाएगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल महोत्सव की पहल की है। इसके तहत खेल महोत्सव में कबड्डी, बॉली बॉल, कुश्ती, खो-खो, एथलेटिक्स, गोला फेंक,चक्का फेंक, जैवलिन थ्रो,लॉन्ग जम्प,इत्यादि खेलो की प्रतियोगिताएं कराया जाएगा ।.आगामी 14 जनवरी को रामनगर पंचायत के ग्राम सुढना (नबीनगर) के खेल मैदान में फुटबॉल एवं 15 जनवरी को औरंगाबाद गेट स्कूल के मैदान एवं इसी महीने के अंदर विधानसभा एवं प्रखंड स्तर पर विभिन्न खेलो का आयोजन कराया जाएगा ।
सांसद खेल महोत्सव का संयोजक युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ‘वसु’,सह संयोजक सौरभ सिंह एवं अक्षय पांडेय को बनाया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर बृहद रूप से तैयारी की जा रही है। यह कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं जिला महामंत्री अधिवक्ता मुकेश सिंह भाजपा जिला पदाधिकारी,समाजसेवी,बुद्धिजीवी एवं कार्यकर्ताओं के देख रेख में कराया जाएगा। उपरोक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह ने दी है।