संवाददाता/अरुण पाण्डेय (गुरूजी) समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। नगर मे आज ईद उल फितर की नवाज़ मुफ्ती अशरद साहब के द्वारा घोरावल थाने के सामने ईदगाह मे पढायी गयी, उहरहवा नूरी मस्जिद मौलाना मेराज साहब ने नवाज़ को जिम्मेदारी से पढाया. बताते चले कि कल चाँद का दीदार होने पर सोमवार को जुम्मे का नवाज़ अता की गई. सभी मुस्लिम भाईयों ने देश मे अमन और शांति के लिए आपस मे गले मिलकर भाईचारे का पैगाम दिया. सुरक्षा की दृष्टिकोण से मुख्य -मुख्य जगहो पर पुलिस प्रशासन तैनात रही.इस मौके पर मौलाना सादिक रजा, मुमताज अली, इमरान मंसूरी, इनामुल हक अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, थानाप्रभारी कमलेश पाल, चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव, और तमाम पीएससी बल के जवान मुस्तैद रहे मुस्लिम बंधुओ में समीर वारसी, इरफान मंसूरी सुभान अली, बुलंद अख्तर, मोहम्मद वारिस, हाफिज अब्दुल्ला, गोरेलाल तथा मोहम्मद हनीफ सभासद वार्ड न. दस और तमाम रोजेदार व मुस्लिम भाई उपस्थित रहे।