दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) आसन्न होली पर्व और मुस्लिम समुदाय का चल रहे रमजान महीना को लेकर नवीनगर थाना परिसर में शांति समिति की सदस्यों की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता नबीनगर के अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने करते हुए कहा की होली हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है साथ-साथ मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान का भी महीना चल रहा है। सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्वक होली का पर्व मनाये।साथ साथ ही रोजेदारों का भी पूरा खयाल रखा जाएगा।वही बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर अरुण सिंह ने कहा कि होली हिंदुओं का एक पवित्र त्यौहार है ।यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है तो वहीं मुस्लिमों का पाक रमजान का महीना चल रहा है।ऐसे मे सभी लोग मिलजुलकर पर्व का आनंद उठाएं। बीडीओ ने कहा कि होली के अवसर पर अश्लील गानों और डीजे बजाने वालों पर प्रशासन सख्ती से निपटेगी।वही बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस को आगाह किया कि ऐसे मौके पर हुड़दंगियों और शराबियों पर प्रशासन कड़ी निगरानी रखे ।साथ ही शराब के खरीद बिक्री पर पुलिस का नियंत्रण हो।वही बैठक के अंत मे अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि होली जैसे त्योहार पर हुड़दंग करने एवम असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। थानाध्यक्ष ने लोगो से कहा कि शराबी और शराब विक्रेताओं की सूचना थाना को अवश्य दे पुलिस कार्रवाई करेगी। मौके पर जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,शांति समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या मे दोनों समुदायों के गणमान्य मौजूद थे।