आकाष पथ नामक ग्रुप में तीन साल में डबल मुनाफा का दे रही लालच क्या सही है
जॉच का विषय
धनपुरी – नि.प्र.- इन दिनों समूचे व्यौहारी में यह चर्चा का विषय है कि 1 करोड़ रू. निवेष कर तीन साल में डबल राषि एवं कार व निवास के जमीन आकाष पथ नामक ग्रुप द्वारा दिए जाने का प्रलोभन सुर्खियों में है। क्या भारत सरकार एवं रिजर्व बैंक व म.प्र. सरकार से पंजीकृत मान्यता प्राप्त ऐसी ग्रुप है जो आम जनता को इस तरह का लालच देकर क्षेत्र की भोली भाली जनता को भरोषा दिलाया जा रहा है कि तीन साल में डबल मुनाफा पाकर आकाष पथ ग्रुप का लाभ उठाए स्थानीय नागरिको ने इस पर जिला प्रषासन व स्थानीय प्रषासन से शीध्र संज्ञान मेंं लेकर जॉच कर वास्तविकता को उजागर करने की मांग की है जिससे मेहनत व गाड़ी कमाई का पैसा कहीं गलत किसी चिट फंट कम्पनी के रूप में नही किया जा रहा है।