कोनार डैम की बदलेगी तस्वीर

राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़। प्रखण्ड के कोनारडैम में कई परियोजनाएं खासकर सोलर प्रोजेक्ट के तहत कार्य होंगे।बहरहाल आठ मेगावाट सोलर प्लांट का कार्य जारी है।इसके अलावा 228 मेगावाट सोलर प्लांट, सौ मेगावाट बैटरी एनर्जी स्टोर एवं तीन मेगावाट पम्प स्टोरेज का निर्माण किया जाना बाकी है।इन परियोजनाओं का भी कार्य जल्द शुरू होगा।कोनार डैम स्थित डीवीसी के निरीक्षण भवन में परियोजना प्रधान राणा रंजीत सिंह ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि डीवीसी के अधिकृत भूमि का उपयोग रोजगार सृजन के लिए किया जाएगा।जिसके तहत मछली पालन , हर्ती कल्चर ,पिक फार्मिंग,पोल्ट्री फार्म,गोट फार्मिंग एवं पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।ये सभी कार्य पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत किया जाएगा।टापुओं को विकसित कर रोपवे से जोड़ा जाएगा।स्कूल को मान्यता दिलवाया जायगा।विस्थापितों की समस्या दूर करने को लेकर कारवाही शुरू कर दी गई है।जंगलो की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों का सहयोग लिया जाएगा।परियोजनाओं में कार्य करने के लिए स्थानीय लोगो को प्रार्थमिकता दी जाएगी।कोनार के पिकनिक पार्क का कायाकल्प किया जाएगा।लाइट लगा दी गयी है।पर लाइट की चोरी कर ली जा रही है जो दुखद है।

Leave a Reply