आजादी के 75 साल बाद। सिमरा बाजार से खखड़ा तक जाने वाली सड़क बदहाल, जनता को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना ।

दैनिक समाज जागरण, उमेश कुमार जिला संवाददाता

औरंगाबाद ( बिहार ) 11 जनवरी 2023:- रोड जर्जर होने के कारण दो प्रखंडों के ग्रामीण जनता को जिला मुख्यालय तक आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले की सिमरा बाजार से खखड़ा तक पूरी तरह से रोड लगभग 6.से 7 वर्षों से खराब है लेकिन अभी तक सांसद विधायक कोई अधिकारी को इसकी चिंता नहीं है ।
बताते चलें कि कुटुंबा प्रखंड के सिमरा बाजार से खखड़ा तक रोड को खराब रहने के कारण कुटुंबा प्रखंड तथा देव प्रखंड के सैकड़ों गांव के जनता को जिला मुख्यालय तक आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रोड की हालात इतना देनी है कि इस रोड से गुजरने वाले अधिकांश वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं और आए दिन घटना घटते रहती है और बराबर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है ।
यहां के ग्रामीणों का कहना है कि कई बार हम लोग अधिकारी और जनप्रतिनिधि के पास आवेदन लेकर गए लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है जब चुनाव की टाइम होता है तो जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं, अभी तक कोई देखने वाला नहीं है और इस मार्ग से जिला मुख्यालय तक आवागमन करने वाले जनता बहुत परेशान हैं।

  • डंफर चालक की सड़क दुर्घटना में हुए मौत, मुआवजा की मांग
    डंफर चालक की सड़क दुर्घटना में हुए मौत के बाद ग्रामीणों ने शनिवार को डीवीसी बोकारो थर्मल एस पौंड में शव के साथ किया आंदोलन,छाई ट्रांसपोर्टिंग करवाया बंद,मुआवजा व नियोजन की मांग एंकर : बोकारो थर्मल एस पौंड से छाई लेकर रामगढ़ की ओर जा रहे हाइवा डंफर चालक मनोज नायक की मौत शुक्रवार की…
  • 31 मार्च से 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं दिया जायेगा डीजल पेट्रोल: मनजिंदर सिंह सिरसा
    समाज जागरण डेस्क नोएडा /दिल्ली नई दिल्ली 01 मार्च 2025। दिल्ली मे 31 मार्च के बाद से 15 साल पूरानी गाड़ियों को इंधन नही दिया जायेगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मिडिया से बात करते हुए जानकारी दी। सिरसा ने कहा है कि दिल्ली मे जितने भी बड़े होटल है या फिर…
  • बीजेपी सरकार हवा में विकास करने का कार्य कर रही है: प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल
    मन्नू पांडेय के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत पीडीए जन चौपाल के माध्यम से संविधान बचाने का काम कर रही है सपा ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। समाज जागरण सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित समाजवादी पार्टी के नेता प्रदेश महासचिव लोहिया वाहिनी मन्नू पांडेय के निवास पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम…
  • भगदड़ में मरने वालों की गिनती नही कर पाती सरकार– प्रदेश अध्यक्ष
    समाजवादी पार्टी द्वारा सिंधोरा में हुआ पीडीए जनचर्चा कार्यक्रमसमाज जागरण धनंजय मोदनवालपिंडरा।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहाकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार स्नान करने वालों की गिनती मशीन से तो करा ली लेकिन भगदड़ की गिनती नही करा पाए। पीडीए झूठ और सामंतवादी व्यवस्था को समाप्त करने के लिए ही बनी…
  • सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए 69 मामले
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को कुल 69 मामले आये। जिसमे मात्र 5 मामलों का निस्तारण हो पाया।एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित पिंडरा विकास खण्ड के सराय गांव के मुसहर बस्ती के बबलू के नेतृत्व में लोगों ने 300 मीटर कच्ची सड़क…