आजादी के 75 साल बाद। सिमरा बाजार से खखड़ा तक जाने वाली सड़क बदहाल, जनता को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना ।

दैनिक समाज जागरण, उमेश कुमार जिला संवाददाता

औरंगाबाद ( बिहार ) 11 जनवरी 2023:- रोड जर्जर होने के कारण दो प्रखंडों के ग्रामीण जनता को जिला मुख्यालय तक आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले की सिमरा बाजार से खखड़ा तक पूरी तरह से रोड लगभग 6.से 7 वर्षों से खराब है लेकिन अभी तक सांसद विधायक कोई अधिकारी को इसकी चिंता नहीं है ।
बताते चलें कि कुटुंबा प्रखंड के सिमरा बाजार से खखड़ा तक रोड को खराब रहने के कारण कुटुंबा प्रखंड तथा देव प्रखंड के सैकड़ों गांव के जनता को जिला मुख्यालय तक आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रोड की हालात इतना देनी है कि इस रोड से गुजरने वाले अधिकांश वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं और आए दिन घटना घटते रहती है और बराबर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है ।
यहां के ग्रामीणों का कहना है कि कई बार हम लोग अधिकारी और जनप्रतिनिधि के पास आवेदन लेकर गए लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है जब चुनाव की टाइम होता है तो जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं, अभी तक कोई देखने वाला नहीं है और इस मार्ग से जिला मुख्यालय तक आवागमन करने वाले जनता बहुत परेशान हैं।

  • *एएसपी ने रिजर्व पुलिस लाईन में परेड की ली सलामी, किया निरीक्षण।
    दैनिक समाज जागरण/ विनोद कुमार सिंह। सोनभद्र। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र द्वारा पुलिस लाईन चुर्क परेड ग्राउंड में मंगलवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा यू0पी0-112 व…
  • प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज पर मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस।
    आज विश्व पृथ्वी दिवस पर प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  ।इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने किया सभी बच्चों को प्रतियोगिता के थीम के बारे समझाया गया अंजली तोमर ने बताया कि पृथ्वी को मां का दर्जा है जो हम सभी को…
  • सुरेंद्र पाल सिंह ने 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर को किया लॉन्च
    मुम्बई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – फ़िल्म, टीवी जगत के अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के साथ 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर का अनावरण किया जिसका आयोजन 4 मई को क्लासिक रहेजा कल्ब अंधेरी में हो रहा है जहां कई सितारे आएंगे। यह इस समारोह…
  • निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन, 150 मरीजों का हुआ जाँच
    अनूपपुर।दिनांक 20 अप्रैल 2025 को अनूपपुर जिले में मध्य भारत के विख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ अमित जयकुमार सर ने मरीजों को अपनी निशुल्क सेवाएं दी और साथ ही BMD जांच भी निशुल्क  की गई  साथ ही साथ एक्सरे में भी 25% की छूट दी गई । ये निशुल्क परामर्श शिविर…
  • दैनिक समाज जागरण पीडीएफ 22 अप्रैल 2025 डाउनलोड करें
    दैनिक समाज जागरण मे आज की प्रमुख खबरे। राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग पर आरोप का चुनाव आयोग ने दिया जबाब को समाचार पत्र ने पहली खबर बनाया है। पटना मे लगाये जायेंगे 1 लाख से अधिक पौधे। सोने की कीमत 97 पार को समाचार पत्र ने प्रथम पृष्ठ पर स्थान दिया है।