पुलिस और बिचौलिए के साठ गांठ से हो रही है बालू की लूट।

नारदीगंज, नवादा:- जिले में किसी भी नदी से बालू उठाव करने पर रोक लगा हुआ है।वावजूद बालू का उठाव हो रहा है,क्योंकि खनन विभाग द्वारा बालू उठाव के लिए अभी चालान जारी नहीं किया गया है।चालान जारी नहीं होने से सरकार को राजस्व प्राप्त नहीं होगा।वावजूद  पुलिस के मेल से नारदीगंज के निकट ढाढर नदी से अवैध ढंग से बालू निकासी कर बेचने का कार्य आये दिन जोर शोर से चल रहा है।प्रत्येक दिन रात्रि को नौ बजे के बाद से बालू निकासी का कार्य शुरू हो जाता है,और सुबह  5 बजे तक जारी रहता है।यह हालत  थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हो रहा है।गौरतलब है कि मंगलवार के रात्रि में भी 9 बजे से बालू निकासी का कार्य शुरू हो गया।तब इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार को दिया गया,तो उन्होंने बताया कि नदी से बालू निकालने पर रोक लगा हुआ है। लेकिन थाना में अभी गश्ती वाहन नहीं है। गश्ती गाड़ी आने पर बालू खनन पर रोक लगा दिया जायेगा।पुलिस की गश्ती वाहन भी नहीं आया,फलस्वरूप इसके बाद भी नदी से बालू निकासी का कार्य जारी रहा।तब बालू उठाव का वीडियो किलिप बनाकर एसपी व  एसडीपीओ नवादा के व्हाट्सअप पर भेजा गया।उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुआ।इस मामले को लेकर उसके बाद  एसपी के दूरभाष पर संपर्क किया गया।मोबाइल रिंग होने के बाद उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किये। इसके बाद एसडीपीओ के मोबाइल पर संपर्क किया गया।तो उन्होंने इसे देखने की बात कह कर मोबाइल काट दिया।बीते रात इतना होने के बाबजूद भी बालू उठाव का कार्य जारी रहा।कोई भी अधिकारी इस पर रोक लगाने के लिए तैयार नहीं हुआ।जानकर लोग बताते हैं कि पुलिस और बिचौलिए के मदद से नदी से बालू निकल कर बेचा जा रहा है।इसमें बिचौलिया और पुलिस दोनों का बराबर का हिस्सा शुभ लाभ में होता है।