तेज हवा संग बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
तेज हवा के साथ गुरुवार दोहपर बारिश हुई। बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल कटाई व थ्रेसिग का कार्य भी प्रभावित हो गया है। अब फसल सूखने में भी समय लगेगा। बेमौसम बारिश ने किसानों की चिता बढ़ गई है।दो दिन से आकाश में बादल नजर आ रहे थे और गेहूं की फसल की कटाई में जुटा किसान चितित था। गुरुवार दोहपर को बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। कुछ ही देर में बारिश होने लगी। हल्की बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया, क्योंकि इस समय किसान रात दिन करके खेतों पर अपने परिवारों के साथ गेहूं की फसल संगवाने में जुटा था। अधिकांश किसानों का अभी गेहूं खेत पर ही कटा पड़ा है। बारिश से गेहूं की कटाई का कार्य प्रभावित हो गया है। खेत में पड़ा कुछ किसानों का भूसा उड़ गया और गेहूं भी बारिस की चपेट में आ गया।क्षेत्र के बरेमा , रामेश्वर, जग्गा पट्टी, खेवली, हरिहरपुर,भटौली, गोसाईपुर, चौखंडी के किसान गुड्डू तिवारी,बाबू राम,कैलाश यादव,त्रिभुवन, राजकुमार सिंह का कहना है कि बारिश से फसल को भारी नुकसान हुआ है। गेहूं सूखने में भी अब समय लगेगा। किसान तो इसी जुगत में लगा था कि किसी तरह गेहूं व भूसा घर पहुंच जाए, लेकिन बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।तो अब वहीं गेहूं की मड़ाई कार्य प्रभावित हो गया ।

Leave a Reply