समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जक्खिनी में एन डी आर एफ की टीम की छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। एन डी आर एफ टीम के अजय मिश्रा द्वारा प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ एवं भूकंप में बचाव एवं राहत तथा मानव निर्मित आपदाओं में बचाव एवं राहत कार्य के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई । एनडीआरएफ टीम द्वारा प्राथमिक चिकित्सा एवं सी पी के बारे में भी छात्राओं को बताया गया।इस अवसर पर विद्यालय को चिकित्सा किट के अंतर्गत बीपी मशीन , गॉगल्स, मास्क, ग्लव्स स्ट्रेचर, स्टेथोस्कोप आदि सामान प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में दीपिका खरवार, आशा, रिचा चौरसिया, छाया सिंह व समस्त अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं । प्रधानाचार्या अनामिका ने अंगवस्त्र देकर एन डी आर एफ टीम को सम्मानित किया गया।