दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश
ईचागढ़ : कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुआ . इस बैठक में रामनवमी, ईद एवं सरहुल शांतिपूर्ण सौहार्द्रपूण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता कुकड़ू प्रखंड की बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने जबकि संचालन सब इंस्पेक्टर कार्तिकेय सिंह ने किया. बैठक में शांति समिति के सदस्य, अंजुमन कमिटी एवं अखाड़ा कमिटी के लोग और कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. शांति समिति की बैठक में ईद के अवसर पर होनेवाले कार्यक्रम व नमाज की समय सारिणी एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली गई. वहीं सरहुल और रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस एवं आखाड़ा पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में तीनों त्योहार मनाने की अपील की. वहीं किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया. पुलिस से सहयोग करने का आह्वान किया गया. बैठक को संबोंधित करते हुए कुकड़ू की प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने समिति सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि रामनवमी पर जुलूस में अश्लील गाना, भड़काऊ गाने व किसी कौम को आहत पहुंचाने जैसा कोई भी गाना बजाने, नारा लगाने पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में तीनों त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाएं. शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से अंचल निरीक्षक गदाधर गोप, पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव, उप प्रमुख मो.अकरम, दधी प्रसाद कुईरी, रवि प्रमाणिक, अब्दुल रशीद अंसारी, सब इंस्पेक्टर कार्तिकेय सिंह, सब इंस्पेक्टर सोमा उरांव, सब इंस्पेक्टर नवल एक्का, लाल मोहम्मद अंसार, चित्तारंजन सिंह मुंडा, गोरा चांद सिंह मुंडा, रघुवर कुमार, संजय सिंह मुंडा, यदुनाथ कुईरी, शंकर सिंह मुंडा, ग़ाफ़िर अंसारी, मृत्युंजय महतो आदि लोग उपस्थित थे.