इनवर्टर चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।

रुपईडीहा बहराइच।
स्थानीय पुलिस ने जनता के सहयोग से एक इनवर्टर चोर को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह एक घर से इनवर्टर ‌चोरी करके बेचने के लिए जा रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि बीती रात माधवराम पुरवा दा0 दुविधापुर निवासी जगदीश पुत्र छेदी के घर में लगा इनवर्टर को एक चोर खोलकर ले जा रहा था तभी गृह स्वामी जगदीश ‌ने देख लिया और शोर मचा दिया जिससे गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए और घेर कर उक्त चार को ग्रामीणों ने इनवर्टर सहित पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर की पहचान मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद आलम निवासी नई बस्ती कस्बा रुपईडीहा के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 206/2022 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ़्तार करने वाली टीम मे उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी,का0 वरदान कुमार सिन्हा, तथा वादी मुकदमा जगदीश व गांव के ही अलगू पुत्र मैकू निवासीगण माधवराम पुरवा दा0 दुविधापुर थाना रुपईडीहा आदि लोग शामिल रहे।