अध्यक्ष की कुशल कार्यशैली की चहुंओर सराहना
समाज जागरण
विजय तिवारी
उमरिया —उमरिया जिले की नगर पालिका परिषद पाली में हो रहे विकास कार्यों की चमक से नगर की विकास कार्यों के साथ ही उसकी सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं । नगर में विद्धूत सुधार कार्या और नवीन विद्धूतिकरण की योजना से नगर को अंधकार से छुटकारा दिला नगर की जगमगाहट को बढ़ा दिया है। मालूम होवे कि नगर पालिका परिषद पाली के वार्ड क्र 09 में गंजरा नाला से शुरू हुई नगर परिषद की सीमा से लेकर हरि ओम टाकीज़ तक 65 विद्धूत पोल लगाकर नगर में स्ट्रीट लाइट का सराहनीय कार्य कर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे रोशनी से नगर जगमगा उठा । नगर में अंधेरे से प्रकाश की ओर उठाये गये इस कदम की चहुंओर सराहना की जा रही है । ध्यान देने योग्य है कि जबसे नगरपालिका परिषद पाली के अध्यक्ष की कमान पूर्व विधायक सुश्री शकुंतला प्रधान ने संभाली है , तब से विकास कार्यों का सिलसिला चल पड़ा है । नगर की बुनियादी सुविधाएं बस स्टैंड की मांग लंबे अरसे से चली आ रही थी, जिसकी पूर्ति कर उसे मूर्ति मान करने का उनका संकल्प का सपना साकार हो रहा है । इसी तरह नगर पालिका के कार्यालय भवन की आधारशिला रख विकास कार्यों की श्रंखला को आगे बढ़ाने का काम किया है । नगर मे चल रहें बुनियादी विकास कार्यों के लिए नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान की कार्यशैली की बखुबी, सराहना की जा रही है ।ज
जानकार सूत्रों का कहना है कि नगर के विकास के लिए उठाए जा रहे परिषद की सहभागिता और अध्यक्ष की कार्य कुशलता से नगर में विकास कार्यों की झलक मूर्ति रूप ले रही है ।अब तक हुए विकास कार्य एक विशाल मिशाल कायम कर दिये है । विगत दिवस स्ट्रीट लाइट के शुभारंभ अवसर पर नगर के सैकड़ों नागरिकों,नगर पालिका के पार्षद गण, भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ता,नगर के गणमान्य नागरिक और पत्रकार साथी इस कार्यक्रम के साक्षी बन नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष की भूरि भूरि प्रशंसा की ।