नोएडा सेक्चर 56 लक्ष्मी नारायण मंदिर, के द्वारा नॉएडा स्टेडीयम के लॉन टेनिस ग्राउंड में ”तीसरा विशाल रक्त दान महोत्सव” का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे बड़ी संख्या मे लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस विशाल रक्तदान शिविर मे 709 रक्तदाता ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिससे 537 युनिट रक्त प्राप्त किया गया। वही 172 लोगों को फिर आने को कहा गया। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ ( एम्स), तेग़ बहादुर हॉस्पिटल, न्यू दिल्ली , ज़िला अस्पताल, पी॰जी॰आई॰ फ़ॉर चाइल्ड हेल्थ नॉएडा, जिम्स ग्रेटर नोएडा व नॉएडा रोटरी ब्लड बैंक की टीम के द्वारा सफलतापूर्वक रक्ता एकत्र की गई।

शिविर को यूनिट रक्तदान करने 709 दाता आए, 172 लोगों को फिर आने के लिए कहा और 537 रक्त यूनिट प्राप्त हुए और यह इस ज़िले का ही नहीं बल्कि शायद हमारे प्रदेश के लिए ही एक बहुत बड़ी सफलता है। रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई गणमान्य व्यक्तियों शामिल थे जिनमें प्रमुख, डॉ महेश शर्मा, एमपी व पूर्व केंद्रीय मंत्री, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा , डॉ लोकेश एम- सीईओ नोएडा अथॉरिटी , डॉ रवींद्र कुमार शर्मा – वाईस चांसलर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, ब्रिगेडीयर डा० राकेश गुप्ता, डायरेक्टर जिम्स, डॉ ऐ के सिंह – डायरेक्टर पीजीआईसीएच, डॉ सुशील कुमार शर्मा- सीएमओ, ज़िला गौतम बुद्ध नगर , श्री ओ पी सिंह-रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल यूपी पुलिस , सीआईएसएफ़, एनडीआरएफ़, विपिन मलहन- प्रेसिडेंट एनईए, पंजाबी विकास मंच के दीपक बिग, आदि ने स्वयं आकर या अपील कर संदेश देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
आयोजक हृदयपूर्वक सभी दाताओं, प्रायोजकों, ब्लड बैंकों की सभी टीमों का आभार व्यक्त करते हैं। आयोजक निष्ठा से सभी स्वयंसेवकों, नकद एवं वस्तुओं के स्वरूप में दान देनेवाले दाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। लगभग 20 सदस्यों वाली ब्लड डोनेशन टीम ने इस कार्य का संचालन मन्दिर समिति के सदस्य और इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर व मुख्य प्रेरक ए॰के. गुप्ता के नेतृत्व में किया।
आयोजकों में मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी आर॰एन॰ गुप्ता, ओ पी गोयल, जे एम सेठ, जी॰के॰ बंसल, आर के भट्ट, इंदर पाल खंडपुर, हरीश सभरवाल, अंबेश भांबरी, संजीव बांधा ,ब्लड डोनेशन टीम के करण अनेजा, मनोज गोयल, मेहक सिंह, राजीव अजमानी, बाबू राव, विद्या रावत, शैल माथुर, अभिषेक जैन, एस के सेठ, निर्मल गोयल, पारुल सेठ, अनिल कनोतरा, के डी शर्मा, सुशील रीउ, आर॰डबल्यू॰ए॰-56 के संजय मावी, नोएडा खबर के विनोद शर्मा, आदि ने दाताओं को इस नेक काम में योगदान करने के लिए लगातार प्रेरित किया।