ये बजट इंक्लूसिव और इनोवेटिव बजट है। इस बजट में कंटीन्यूटी का कॉन्फिडेंस है

विराट संकल्प को पूरा करने की गारंटी वाला इस अंतरिम बजट में है कंटिन्यूटी का कॉन्फिडेंस,ये बजट इंक्लूसिव और इनोवेटिव बजट है : डा. ए के गुप्ता

ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को करेगा सशक्त

पूर्णियां /डा. रूद्र किंकर वर्मा।

ये बजट इंक्लूसिव और इनोवेटिव बजट है। इस बजट में कंटीन्यूटी का कॉन्फिडेंस है। ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा। निर्मला जी का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम निर्मला जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
उक्त बात सीमांचल के सीनियर चिकित्सक सह वरीय भाजपा नेता डा. अनिल कुमार गुप्ता उर्फ ए के गुप्ता ने मां पंचा देवी हॉस्पिटल स्थित अपने कार्यालय में अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के आधार स्तम्भ, गरीब किसान, युवाओं, महिलाओं के समग्र कल्याण और विकसित भारत निर्माण के विराट संकल्प को पूरा करने की गारंटी वाली यह बजट है। डा.गुप्ता ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया और कहा कि
राष्ट्र की सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर यह बजट को तैयार किया गया है। पहले गरीबों के लिए आवास योजना का
प्रावधान था किंतु इस बजट में मध्यम वर्गीय व्यक्तियों के
लिए भी आवास का प्रावधान किया गया है । इसलिए गरीबों के साथ-साथ मध्य वर्गों के लोगों के हितों का ध्यान रखा गया है । आयकर की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख से 7 लाख कर दिया गया है। नारी शक्ति का भी ध्यान इस बजट में रखा गया है 3 करोड़ महिलाओं को को लखपति बनाने
का लक्ष्य इस बात को इंगित करता है कि समाज के सभी
वर्गों का ध्यान इस बजट में रखा गया है मत्स्य पालन के लिए
अलग से विभाग की स्थापना की जाएगी। मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार नए हवाई अड्डे का तेजी से विस्तार इसमें शामिल है।
यह अंतरिम बजट वर्ष 2047 के विकसित भारत की मजबूत नीव की गारंटी देता है। यह आर्थिक उन्नति, समृद्धि और खुशहाली का 25 वर्षों का रोड मैप है। इस अंतरिम बजट में किसानों का खास ख्याल रखा गया है। 1,64,000 करोड़ यूरिया सब्सिडी पर खर्च होंगे तो 11391 करोड़ रु सिचाई पर खर्च होंगे। इसी तरह 05 साल में 02 करोड़ लोगों को मकान उपलब्ध कराया जाएगा। मनरेगा पर 86000 करोड़ खर्च होंगे जिससे गरीब ही लाभान्वित होंगे। वहीं 10 साल में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी होने का लक्ष्य विकसित भारत की आधारशिला ही होगी। मां पंचा देवी हॉस्पिटल के ऑनर सह वरीय समाजसेवी डा.अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि कुल मिलाकर न्याय के साथ विकास के साथ-साथ यह अंतरिम बजट सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प को पूरा करता है।