इस वर्ष 101 जोड़ो का सामुहिक विवाह करने जा रहे हैं सांसद मनीष जायसवाल मनीष जायसवाल का अनोखा पहल ।

मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर।

पिछले वर्ष हमने 25 अत्यंत गरीब और जरूरतमंद जोड़ों का विवाह बड़े धूमधाम के साथ संपन्न कराया था। यह सिर्फ एक आयोजन नहीं था, बल्कि एक संकल्प था-उन परिवारों को एक नई शुरुआत देने का, जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अपने बेटा-बेटी के विवाह का सपना पूरा नहीं कर पा रहे थे।

उस विवाह में जो खुशी मैंने उन जोड़ों और उनके परिवारों की आंखों में देखी, वह मेरे लिए शब्दों से परे है। आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद उस कार्य को सफल बनाने में सबसे बड़ा आधार था। यह उदगार पूर्व विधायक हजारीबाग विधानसभा और वर्तमान सांसद हजारीबाग लोकसभा मनीष जायसवाल जी का है । इन्होंने कहा

इस बार, भगवान और आप सभी जनता जनार्दन के आशीर्वाद से, मैंने सामाजिक सहयोग से एक बड़ा संकल्प लिया है। इस वर्ष हम 25 से बढ़ाकर 101 जोड़ों का विवाह कराने जा रहे हैं और यह भव्य सामूहिक विवाह 2 फरवरी 2025 को संपन्न होगा वही भव्यता, वही परंपरा, और वही उत्साह के साथ।

हमारा उ‌द्देश्य केवल विवाह कराना नहीं है, बल्कि उन जोड़ों और उनके परिवारों को यह विश्वास दिलाना है कि वे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, और हम सभी उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं। यह विवाह समारोह उनके जीवन में खुशियों के नए अध्याय की शुरुआत करेगा।

मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इस पुनीत कार्य में अपने आशीर्वाद और सहयोग से भागीदार बनें।

आइए, मिलकर इन जोड़ों को उनके जीवन की नई शुरुआत में समर्थन दें और उनके सपनों को साकार करें। सांसद महोदय ने कहा आपके सहयोग से यह कार्य पूरा होगा ।

Leave a Reply