राज्यों की जीत ने 2024 में मोदी के आगमन की लगाई मोहर: श्रीनिवास गोयल



हरियाणा /हिसार( राजेश सलूजा)
हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल के नेतृत्व में उकलाना के भाजपाइयों ने तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर लड्डू बताकर खुशी का इजहार किया। श्रीनिवास गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज अग्रणी श्रेणी में है। गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, अन्न योजना सहित अनेक प्रकार की योजनाएं जिससे गरीब उत्थान हो रहा है। उन योजनाओं को लोगों के हित को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम को देखते हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने जीत पर मोहर लगाकर यह दर्शा दिया है कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार सरकार बनाएंगे। वही हरियाणा में मनोहर लाल की भी तीसरी बार सरकार बनेगी। सबसे बड़ी उपलब्धि ईमानदारी से कम हो रहे है हर व्यक्ति के उत्थान को लेकर सरकार योजना बना रही है ताकि हर व्यक्ति का विकास हो। राजस्थान में जननायक जनता पार्टी के चुनाव लगने पर उनके परिणामों पर कहा कि उनकी वह जाने लेकिन इतनी जानकारी उनको जरूर है कि एक भी सीट जननायक जनता पार्टी की नहीं आई कितने वोट आए कीन की जमानत बची है वह तो वही जाने , भाजपा से अलग होकर उन्होंने चुनाव लड़ा था। जनता सिर्फ भाजपा को चाहती है
इस मौके पर रैंप रामफल नैन, अमरजीत भादू, केला राम धलोई पूर्व सरपंच, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र गोयल ,राममिलन शर्मा, उषा अनेजा सहित
अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।