*डिगबोई रिफाइनरी,केंद्रीय योजनाओं के कार्यो का निरीक्षण किया*
समाज जागरण गोरखनाथ गुप्ता।
असम तिनसुकिया के दो दिवसीय दौरे पर आये केंद्रीय जनजाति कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने आज तिनसुकिया में आयोजित केंद्रीय शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।तिनसुकिया जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षण एक महान पेशा है और उन पर देश की भावी पीढ़ियों को आकार देने की जिम्मेदारी है।उन्होंने शिक्षकों से देश के निर्माण को अपना कर्तव्य समझने का आग्रह किया।इस कार्यक्रम में जिला आयुक्त स्वप्निल पाल की उपस्थिति में जिले के कई उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इसके बाद उन्होंने डिगबोई ऑयल रिफाइनरी का दौरा किया।जिसके पश्चात तिनसुकिया में आकर तिनसुकिया में जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।इसके बाद उन्होंने भारतीय जनत पार्टी तिनसुकिया जिला समिति के कार्यकर्ताओं से मिले और वार्तालाप किया। इसके बाद मंत्री ने लोनपुरिया केवर्ट गांव आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया और बरहापजान में राहुल गुप्ता द्वारा स्थापित कृषि फार्म का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि को बेहतर बनाने के लिए यह एक अच्छा उदाहरण है।इस फार्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने “मन की बात” कार्यक्रम में उल्लेख करने की बात कहते हुये प्रशंसा की।उन्होंने माकुम स्थित तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और अस्पताल का निरीक्षण किया और सभी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिले यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मेडिकल कॉलेज से वह टिगराई में स्थापित अपशिष्ट निपटान परियोजना कार्य का भी निरीक्षण किया।