झाड़ग्राम नगर पालिका क्षेत्र में टीएमसी ने निकाला साइकिल रैली

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

लोकसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में साइकिल रैली के माध्यम से प्रचार अभियान चलाया गया। शहरी युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य मल्लादेव एवं झाड़ग्राम जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अजीत महतो के नेतृत्व में निकली यह साइकिल रैली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 से प्रारंभ हुई। तृणमूल कांग्रेस के अनुसार साइकिल रैली के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र में मत प्रतिशत को बढ़ाने हेतु यह रैली निकाली गई। इस तरह का अभियान नगरपालिका क्षेत्र के समस्त वार्डों में किया जाएगा। रैली में काफी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्तागण शामिल थे।