टीएमसी नेता बाबू तांती ने मनाया पान गुरु स्व. मुकुंद राम तांती की 122वीं जयंती

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड)15 मार्च 2024:–नगर-निगम वार्ड 20 स्थित मुकुंद राम तांती चौक पर शुक्रवार को पान गुरु स्व. मुकुंद राम तांती की 122वीं जयंती टीएमसी नेता बाबू तांती के नेतृत्व में मनाई गई. जयंती समारोह में विभिन्न राजनीतिक दल एवं समाजसेवी शामिल हुए. श्री तांती ने कहा कि स्व० मुकुंद राम अपने संपूर्ण जीवन काल में समाज के दबे कुचले लोगों को उनके हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करने का काम किया करते रहे. स्व० मुकुंद राम तांती आजाद भारत के प्रथम बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक भी रह चुके थे.

तांती ने बताया स्व० मुकुंद राम झारखंड पार्टी के नेता के साथ टिस्को जोड़ा माइंस के मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भी थे. इतना ही नहीं झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में भी उनकी सहभागिता रही थी. पान गुरु मुकुंद राम तांती कभी भी जात-पात भेद-भाव और धर्म की राजनीतिक नहीं की. वे हमेशा समाज हित में रहकर कार्य किए है.

मौके पर टीएमसी युवा जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबु तांती, जिला अध्यक्ष उत्तम पात्रों, समाजसेवी अरुण आचार्य, किशन सोनकर, संजीव महतो, आंकीत मिश्रा, प्रकाश पूर्ति, धरनी दास आदि उपस्थित रहे.