दैनिक समाज जागरण
गौतम कुमार , अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर
औरंगाबाद (बिहार)
औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने लूट एवं डकैती के कई मामलों में शामिल जिला के टॉप 10 गुड्डू राजवंशी को गिरफ्तार किया है। इस अपराधी के पास से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी कील गिराकर सड़कों पर वाहनों को लूटने में सक्रिय सदस्य था। इस अपराधी के प्रति औरंगाबाद एवं सीमावर्ती जिला अरवल के विभिन्न थानों में दर्जनों भर कांड दर्ज था। गिरफ्तार आरोपी की तलाश औरंगाबाद पुलिस के अलावा सीमावर्ती जिला अरवल की पुलिस भी कर रही थी। गुड्डू राजवंशी दोनों जिला का मोस्ट वांटेड अपराधी है यह दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरईं गांव का निवासी है। मंगलवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधी कोई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए ओबरा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील कर रहा है। जिसको लेकर दाउदनगर सीडीपीओ कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया और ओबरा थाना क्षेत्र के देवकुली गांव से गुड्डू राजवंशी को पुलिस ने धर दबोचा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया कुख्यात वांछित अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरुद्ध औरंगाबाद जिला के कोबरा एवं दाउदनगर थाना में कुल आठ तथा अरवल जिला के कलेर एवं महेंदीया थानों में कुल पांच अपराधी कांड दर्ज हैं। इस कार्रवाई में ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा एस आई उमेश प्रसाद एवं अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।