*ट्रैक मरम्मत के चलते बंद रहा रेलवे फाटक*

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी) चौखड़ी रेलवे फाटक आज काफी देर तक बंद होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया।
बताते चले जंसा रामेश्वर मार्ग पर पड़ने वाले चौखंडी रेलवे स्टेशन ट्रैक मरम्मत कार्य के कारण बंद हो गया जो काफी देर बाद खुला जिसके चलते रामेश्वर जंसा मार्ग पर जाम की समस्या पैदा हो गई।वही राहगीरों की माने तो रेलवे प्रशाशन द्वारा पूर्व में फाटक बंद होने की जानकारी नहीं दी जिससे लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़। मरम्मत के बाद फाटक खोल दिया जिससे लोग अपने गंतव्य को जा सके।

Leave a Reply