पचपेड़ी के बाजार मोहल्ले में पानी की सुविधा से 15 दिनों से वंचित हो रहे हैं व्यापारी और ग्रामीण।

पांच सौ मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर, सरपंच और पीएचई विभाग के इंजीनियर पर ग्रामीणों का खूब आक्रोश ।

मस्तूरी एसडीएम कार्यालय के घेराव कर ज्ञापन सौंपने को मजबूर होंगे व्यापारी संघ,

समाज जागरण ब्यूरो

मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में विगत 15 दिनों से नल और बोर खराब हो गया ग्रामीण और वहां के व्यापारी पीएचई विभाग को इसकी सूचना दें कर कई बार खराब हो चुके बोर और नल को बनाने की गुजारिश कर चुके हैं लेकिन गहरी नींद में सोए पीएचई विभाग के जवाबदार अधिकारियों की उदासीनता की वजह से भीषण गर्मी में भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं लिहाजा ग्रामीणों को 500 मीटर की दूरी से पानी लाकर अपना गुजर-बसर करना पड़ रहा है बताते चलें कि पचपेड़ी मुख्यालय जहां पर सप्ताहिक बाजार के साथ-साथ कई व्यापारिक प्रतिष्ठान भी है। लेकिन मुख्य जगह पर पानी की उपलब्ध नहीं होने की वजह से ग्रामीण के साथ-साथ व्यापारिक लोग भी काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को ग्राम पंचायत के सरपंच धनराज नायक से भी नल के मरम्मत कराने के लिए गुहार लगाए हैं लेकिन सरपंच साफ शब्दों में ग्रामीणों को यह कह कर दुत्कार रहे हैं कि यह पीएचई का मामला है और पीएचई विभाग वाले समझे, मुझे इस कार्य से कोई मतलब नहीं है कहकर बेतुके बयान दे रहे हैं। जिस वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों की यह भी शिकायत है कि वह इस समस्या को पीएचई विभाग के इंजीनियर प्रमोद महतो से फोन के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं लेकिन वह भी ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के फोन को उठाना भी उचित नहीं समझ रहे हैं। पचपेड़ी के व्यापारी संघ के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि विगत 15 दिन हो गए हैं पानी की समस्या से ग्रामीण और व्यापारी सभी पानी की किल्लत को झेल रहे हैं, विभागीय और पंचायत के जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं इस वजह से वह लोग मस्तूरी एसडीएम कार्यालय का घेराव कर बोर एवं नल की मरम्मत के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। आखिरकार पचपेड़ी के बाजार मोहल्ला वासियों एवं व्यापारी लोगों को पानी की समस्या से कब निजात मिलेगी यह समझ से परे है।