पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई ट्रेनिंग

पकरीबरावां(नवादा)
पकरीबरावां प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बुधवार को एमएलसी चुनाव को लेकर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण तीन पालियों में हुआ। उन्होंने बताया कि पकरीबरावां प्रखण्ड में कुल 263 मतदाता है। जिनमें 117 पुरुष एवं 146 महिलाएं हैं। इन्हें मतदान के लिए जागरूक किया गया एवं मताधिकार का प्रयोग किस प्रकार करनी है, इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि मतदान के लिये मत्रपत्र के साथ जो स्केच पेन दिया जाता है, केवल उसी का प्रयोग करना है। अन्य किसी पेन का प्रयोग नहीं किया जाना है। यह भी जानकारी दी गई कि अभ्यर्थी के नाम के सामने अधिमानता क्रम वाले स्तंभ में अपने पहले पसंद के अभ्यर्थी को अंक 1 लिखकर मतदान करें। शेष बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए अपनी अगली अधिमानताओं में 2, 3, 4 के रूप में अंकित करें। मतदान के समय मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गए विकल्पों में से किसी एक को ले जाया जा सकता है।