पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी।

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया प्रखंड संवाददाता नौडीहा बाजार

पलामू (झारखंड) 28जुलाई 2024: नौडीहा बाजार थाना परिसर में थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के द्वारा पौधारोपण किया गया, उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमलोग को अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए पौधों की देखभाल तब तक करनी चाहिए जब तक फल और छाया न देने लगे आज रोपा गया पौधा कल को वायुमंडल को शुद्ध ऑक्सीजन देगा पौधारोपण पर्यावरण के बचाओ ‌के लिए हर मनुष्य को कम से कम एक पौधा साल में जरूर लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध रहें , सबसे बड़ी बात यह है कि सही समय पर वर्षा नहीं होने के कारण जंगल में बहुत तेजी के साथ पेड़ पौधे सुख रहे हैं और साथ में पेड़ पौधों को काटे जा रहे हैं थाना प्रभारी के पौधारोपण किया जाना पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश भी है और गरूक हैं जिससे लोग पर्यावरण के प्रति सजग भी रहेंगे और जागरूक होंगे और लोग अधिक से अधिक पौधा रोपण करेंगे , पौधा रोपण में एसआई आशीष कुमार, मुंशी पंकज कुमार, संदीप कुमार भी संयुक्त रूप से थाना प्रभारी के साथ पौधारोपण किया ,पौधे में अमरुद,सगवान , पपीता, अन्य कई पौधे को लगाया गया।