धर्म परायण व समाजसेवी किरण मिश्रा को दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

तेगछिया में वैदिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ श्राद्ध कर्म

तेगछिया ।

अररिया प्रखंड के तेगछिया गांव में समाजसेवी और धर्म प्रचारक स्व. किरण मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा में फिल्म उद्योग के दिग्गजों और स्थानीय गणमान्य लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। स्व. किरण मिश्रा के निधन के बाद उनके पति और दादा साहेब फाल्के अकादमी अवार्ड से सम्मानित फिल्म निर्देशक चंद मिश्रा अपने स्वजन के साथ पैतृक गांव पहुंचे और वैदिक पद्धति के अनुरूप श्राद्ध कर्म का आयोजन किया।

श्राद्ध कर्म और श्रद्धांजलि सभा का संचालन पूर्व मुखिया और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने किया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने स्व. किरण मिश्रा के जीवन और कार्यों की सराहना की। सभी ने सामूहिक रूप से मौन धारण किया और आत्म शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।

स्व. किरण मिश्रा का योगदान
श्रद्धांजलि सभा के दौरान यह बताया गया कि स्व. किरण मिश्रा का फिल्म जगत में चांद मिश्रा की सफलता में अहम योगदान रहा। उनके अथक प्रयासों और मार्गदर्शन से ही चांद मिश्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण स्थान बनाया और फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाई।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें किन डिग्री कॉलेज के संस्थापक सह प्रधानाचार्य प्रो. त्रिलोक नाथ झा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण झा, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संयोजक पंडित अजय कुमार झा, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, समग्र मिथिला चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्योतिष कुमार झा, सचिव अमित अमन, समाजसेवी धीरज नयन, ब्रह्माकुमारी अररिया की जिला संचालिका बीके उर्मिला दीदी, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी संजय गुप्ता, समाजसेवी बरुण मिश्रा, गायक आशुतोष झा, प्रयाग झा, पंकज कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, आमोद ठाकुर, बीके किरण बहन, बीके दिनेश भायजी, सहित अन्य स्वजन और कुटुंबीजन मौजूद थे।

स्व. किरण मिश्रा का जीवन और उनका योगदान समाज और फिल्म जगत में हमेशा याद किया जाएगा। उनके कार्यों और उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कई प्रयासों को श्रद्धांजलि सभा में सराहा गया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply