रुपैडिहा बहराइच! बिकास खण्ड नबाबगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहजना में अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम सभा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राऐ एव गाँव के ग्रामीण सहित यात्रा लहर पुरवा से हाथों में झंडा लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम झंडा ऊंचा रहे हमारा के नारे लगाते हुए घर-घर तिरंगा अभियान के तहत निबिया मनवरिया सीता पुरवा सहजना पर यात्रा का समापन किया ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया तथा सभी को अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया गया इस दौरान यात्रा में ,ग्राम बिकास अधिकारी योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद, मो शरीफ पंचायत सहायक विनीता यादव ननके ओझा वकील अहमद रमेश, रफीक, ध्रुप वर्मा, फारुख ,सिराज अहमद, मोहम्मद हनीफ ,एवम समस्त ग्रामवासी लोग मौजूद रहे!