त्रिकोलिया गांव में पानी की टंकी के निर्माण कार्य में चंद ठेकेदार कर रहे घोटाला*

*

पानी टंकी का निर्माणाधीन कार्य करा रहे ठेकेदार रामनिवास

*दैनिक समाज जागरण/ब्यूरो प्रभाकर गीता त्रिपाठी*

त्रिकोलिया — ब्लाक निघासन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के त्रिकोलिया में पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें शासन के विकास कार्यों में लगाया जा रहा है जमकर पलीता निर्माण कार्य में पीला ईटा, दोमट ईटा से निर्णय कार्य हो रहा है नाम हो रहा एकं नम्बर के ईटा से काम हो रहा है । यह जब गांव के लोगो ने देखा और ठेकेदार से पूछा ऐसा ग़लत काम क्यों था रहे हैं उसने कोई जवाब नहीं दिया तब लोगों ने पत्रकारों को सूचित किया मीडिया के लोगों ने ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए जब सम्पर्क वहां के ठेकेदार से किया राम निवास से बात की तो तब भी वह गोल मटोल बाते करते हुए फोन काट दिया योगी सरकार के नियमों की जमकर चंद रूपयों के लालच मे ठेकेदार उड़ा रहे हैं धज्जियां घर घर शुद्ध पेय जल की योजना के तहद ग्राम पंचायत में लग रही है पानी टंकी जिसमें भी उचित कमीशन के लिए किया जा रहा जमकर घोटाला बाजी सूत्रों के अनुसार जेई और इन्जीनियर , ठेकेदार की मिलीभगत से किया जा रहा घटिया ईंटों से निर्माण कार्य अधिकारी गण मौन आखिर कब तक चलेगा यह सब उच्च अधिकारी ध्यान देते हुए इस घोटाले पर रोक लगाये और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें जिससे अन्य कोई इस तरह का घोटाला करने की हिम्मत न जुटा सके