ब्यूरो चीफ़/ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण
पिपरी/ सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक ने सोनभद्र सरकारी बस को मारा टक्कर आधा दर्जन यात्री घायल। पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग सात बजे के आसपास सोनभद्र डिपो जो अमलोरी के तरफ जा रही। अचानक विपरीत दिशा से आ रही कोयला लदी ट्रक ने बस में ठोकर मार दिया जिसमें लगभग बीस यात्री सवार थे। जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। चीख पुकार सुन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी अमित कुमार पहुंच कर घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहा इलाज जारी है और सम्बंधित परिजनों को सूचना दे दी गई है। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि सोनभद्र डिपो को कोयला लदी ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी जिससे लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं जिसमें दो के पैरों में फैक्चर है। बस में लगभग बीस लोग सवार थे। जिन्हें परिजनों को सूचना देकर घर के लिए भेज दिया गया। घायलों का इलाज जारी है। पीछे से आ रही कोयला लदी ट्रक एक और ने ठोकर मार कर पलट गई है।