12 वर्षीय मनीष ने अपनी प्रतिभा से किया डीएम खीरी को गदगद


डीएम खीरी महेंद्र बहादुर सिंह ने मनीष की सराहना किया पुरस्कृत

*समाज जागरण/ब्यूरो प्रभाकर गीता त्रिपाठी*

धौरहरा खीरी — जनपद लखीमपुर खीरी के अन्तर्गत आने वाली तहसील धौरहरा ब्लाक ईसानगर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम खीरी महेंद्र सिंह एवं सीडीओ अनिल कुमार सिंह अफसरों के साथ ग्राम मिर्जापुर मल्लापुर के मजरा पकरियापुरवा पहुंचे जहां डीएम ने उसी गांव में निवासी मुन्नीलाल भार्गव का 12वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को आसपास के करीब 15बच्चो को घर के बाहर पढ़ाते हुए देखा जो बाढ़ की वजह से विद्यालय पढ़ने नहीं जा रहे थे इन बच्चों को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और साथ में अन्य अफसरों के साथ वही रूक ग्रे और करीब 5 मिनट तक मनीष को पढ़ाते हुए देखते रहे इसके बाद मनीष ने बताया कि वह इसी गांव का रहने वाला है और उच्च प्राथमिक विद्यालय चहलार में कक्षा छः का छात्र है जो प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने आसपास के बच्चों को अंग्रेजी, हिन्दी और गणित पढ़ाता हूं। यह नेक कार्य अपने विद्यालय में पढ़ाने वाले कमल नाम के शिक्षक ने बताया है उन्हीं के मार्ग दर्शन पर हम चल रहे है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह जी के सामने बारी बारी से गिनती, पहाड़ा, शैक्षिक ज्ञान से अवगत कराया डीएम ने बच्चों की न केवल सराहना की बल्कि मनीष की पीठ थपथपाई और उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही पुरस्कृत भी किया और पढ़ने वाले बच्चों को टाफी , बिस्कुट, चाकलेट भी वितरित किया जिसे पाकर बच्चे बहुत खुश भी हुए