13 सितम्बर से के पी कॉलेज मुरलीगंज में होगा दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

खेल के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर किया गया विमर्श और लिए गए आवश्यक निर्णय

मुरलीगंज।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा अंतर्गत के पी कॉलेज मुरलीगंज में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024 -2025 का आयोजन 13 एवम 14 सितंबर को सुनिश्चित है। इसकी तैयारियों को लेकर प्रधानाचार्य डा.जवाहर पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें खेल के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक निर्णय लिए गए। प्रधानाचार्य डा.जवाहर पासवान ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां चल रही हैं। सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर प्रतियोगिता में टीम भेजने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उद्घाटनकर्ता के रूप में कुलपति प्रो. बी. एस. झा को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य गणमान्य अतिथियों से भी कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया जाएगा। आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें उद्घाटन सत्र में आगत मुख्य अतिथि सहित विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम, दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर कमिटी का गठन आदि पर चर्चा सहित कई अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.डा. पासवान की अगुवाई में उपस्थित लोगों ने खेल मैदान का जायज़ा भी लिया।
इस अवसर पर अर्थपाल सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।